Advertisement

बीकानेर-अब स्कूलों में किसी भी प्रकार की नुकीली चीजें लाने पर प्रतिबन्ध, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ

उदयपुर के सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स के बीच हुए झगड़े से उपद्रव की घटना के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नुकीली सामग्री और हथियार लेकर स्कूल आने पर पाबंदी लगा दी है। दिलावर के आदेश पर शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शनिवार को छुट्टी के दिन इस संबंध में आदेश जारी किया है। अब स्टूडेंट्स के बैग भी समय-समय पर चैक किए जाएंगे। निदेशक आशीष मोदी ने राज्य के सभी स्कूल प्रिंसिपल को आदेश दिए हैं कि स्कूल में किसी भी प्रकार का धारदार हथियार, नुकीली वस्तुएं आदि लानी निषिद्ध होगी। इसके तहत किसी भी प्रकार के धारदार हथियार जैसे चाकू, छूरी, धारदार कैंची या किसी भी नुकीली वस्तु को विद्यालय में लाना सख्त मना है। ऐसी किसी भी वस्तु का लाना एवं प्रयोग, सुरक्षा और अनुशासन के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। प्रिंसिपल को आदेश दिए गए हैं कि वो इस संबंध में जारी आदेश की प्रति को नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे। साथ ही प्रार्थना सभा में भी स्टूडेंट्स को इस आशय की जानकारी देंगे। पीटीएम में भी इस संबंध में चर्चा करेंगे। वहीं टीचर्स भी इस बारे में स्टूडेंट्स को समझायेंगे। वहीं स्कूल में स्टूडेंट्स के बैग समय-समय पर चैक किए जाएंगे। इसके अलावा निदेशक ने स्टूडेंट्स के माता-पिता से अपील की है कि वो अपने बच्चों के बदलते व्यवहार को समझते हुए बैग चैक करें। बच्चों को जागरुक करें कि कोई भी खतरनाक चीज लेकर स्कूल नहीं जायें। साथ ही स्कूल टीचर के साथ भी नियमित रूप से संपर्क में रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!