सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के खिलाफ पूरे देश मे व्यापक रोष बना हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ में आज शनिवार को महाविद्यालय की छात्राओं ने सड़क पर रैली निकाल कर कोलकाता के आरजी कॉलेज में गत 9 अगस्त को ट्रेनी महिला डॉक्टर गैंप-रेप के खिलाफ आवाज उठाई।कोलकाता घटना के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व फांसी की सजा देकर अपराधी मानसिकता वाले दानवो को कड़ा सबक दिया जाए। ये मांग करते हुए महिलाओं व छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्राओं ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शन में कांता लांबा, बसंती लांबा, कविता, कोमल जैन, मैना, सुमित्रा तूनगरिया, कविता, सोना, मोनिका, पूजा, रजनी, माया, ममता, तारामणि, सुमन, भारती, कोमल, करिश्मा, रंजना, पूजा सुथार, पूजा, जमना, पूनम, नगमा, नुशरत, रक्षा सहित तपस्विनी फाउंडेशन, तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल सहित कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मिलकर पैदल न्याय यात्रा निकाली। इस बीच छात्राओं ने वी वॉन्ट जस्टिस, ब्लातकारियों को फांसी दो के नारे भी लगाए। छात्राएं कन्या महाविद्यालय से निकल कर उपखंड कार्यालय पहुंची यहां से घुमचक्कर होते हुए पुन कन्या महाविद्यालय में संपन्न हुई।




















Leave a Reply