Advertisement

रायबरेली : नगर पंचायत महराजगंज नगर पंचायत में तैनात कर्मचारियों के घर वालों को नगर पंचायत में दि जा रही नौकरी।

www.satyarath.com

रिपोर्ट धनंजय सिंह जनई रायबरेली 

नगर पंचायत महराजगंज नगर पंचायत में तैनात कर्मचारियों के घर वालों को नगर पंचायत में दि जा रही नौकरी।

www.satyarath.com

रायबरेली महराजगंज,नगर निवासी व्यापारी नेता रिंकू जायसवाल ने आज तहसील दिवस में जिला अधिकारी को जनता दरबार में एक पत्र दिया

जिसमें आरोप लगाया नगर पंचायत में जितने कर्मचारी भर्ती किये जाते नगर अध्यक्ष सरला साहू के पति भाजपा नेता प्रभात साहू जो कर्मचारी वहां है उन्हीं के परिवार के लोगों को भर्ती किया जाता है व्यापारी नेता ने आरोप लगाया एक कर्मचारी के परिवार से चार चार लोग काम करते हैं गरीबों को मौका नहीं दिया जाता कर्मचारियों के नाम इस प्रकार हैं👉रामचन्द्र बाबू के दो भाई सन्तोष कुमार एवं अजय कुमार👉राजकुमारी सभासद के देवर शिवकुमार पुत्र सहजराम ये पूर्व विधायक राजा राम के भतीजे भी है।

www.satyarath.com

रामकुमार सभासद के पुत्र ललित कुमार

विनीत कुमार के सभासद के भाई नीरज कुमार पुत्र रामखेलावन

सेवानिवृत कर्मचारी राजकुमार के दो पुत्र श्याम किशोर व अवध किशोर

अध्यक्ष सरला साहू के भतीजे प्रतीक साहू

इस तरह नगर पंचायत महराजगंज में भ्रष्टाचार फैला रखी है नगर अध्यक्ष सरला साहू जी अब देखना है जिला अधिकारी महोदया क्या कार्रवाई करती हैं या व्यापारी नेता रिंकू जायसवाल और उनकी टीम पर फिर फर्जी मुकदमा लिखा जाता है महराजगंज नगर पंचायत पूरी तरह भाजपा नेता प्रभात साहू की तानाशाही पर चलता है सब कर्मचारी उनके ही चहेते हैं गरीबों को मौका नहीं दिया जाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!