• कोटेदार राशन डीलरने राशन संग जबरन चाय पत्ती-साबुन दिया तो होगी कार्रवाई।।
हापुड़ सरकारी राशन डॉलर दुकानों के कोटेदार राशन डीलर अब राशन के साथ लाभार्थियों को जबरन चायपत्ती, सर्फ, साबुन नहीं दे सकते। अगर, लाभार्थी को यह सामग्री जबरन दी गई तो शिकायत पर कोटेदार राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई होगी कोटेदार राशन डीलर नेअगर राशन काम दिया तो। दुकान की जाएगी सस्पेंड।। शासन से प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने इस संबंध में डीएम को पत्र जारी कर कोटेदारों राशन डीलर की निगरानी रखने केआदेश दिये है।।
आपका अपना पत्रकार
रोहित शर्मा
सत्यार्थ न्यूज हापुड़ मीडिया