जौनपुर : जनपद में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश के 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
जौनपुर से जिला ब्यूरो “अमन विश्वकर्मा” की रिपोर्ट
• जनपद में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश के 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जौनपुर कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मा० सदस्य विधानसभा परिषद की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत निबन्ध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मा० राज्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान देश के अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिले, यह सुनिश्चित करें।कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा अन्य संस्थाओं के कलाकारों द्वारा बुंदेलखंडी नृत्य और देशभक्ति गीत सहित अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।