पत्रकार हरेंद्र लोधी पिछोर की कलम ….
पत्रकार हरेंद्र लोधी पिछोर की कलम ….
तीनों मिलकर एक तरह से समाज सेवा कर रहे हैं जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं उन सभी का लाभ घर-घर जाकर लोगों को देने कोशिश कर हाल ही में राशन कार्ड बनना शुरू हुए हैं तो सचिव सेक्रेट्री और सरपंच तीनों ग्राम के सभी लोगों के घर-घर जाकर राशन कार्ड ऑनलाइन कर रहे हैं अगर कोई ग्राम वासी साक्षर नहीं है जो एमपी ऑनलाइन की दुकान पर नहीं जा पा रहा है तो उनकी केवाईसी आदि कम कर समाज सेवा कर रहे हैं ग्राम में कई अन्य तरह की समस्याएं जैसे स्कूल पंचायत भवन मंदिर और सड़कों की साफ सफाई अगर गांव में कहीं भरा हुआ है या फिर ग्राम की सड़क में गड्ढे हैं तो पूर्ण निर्माण मिट्टी डालकर सही कर रहे हैं जगह-जगह पर पेड़ लगा रही है अगर इसी प्रकार हमारे देश में सभी छोटे-बड़े पदाधिकारी इसी तरह काम करते रहे तो हमारा देश पहले सोने की चिड़िया कहलाता था फिर से भारत देश को सोने की चिड़िया बनने में देर नहीं लगेगीWebsite: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply