Advertisement

*नागपुर में अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़, 21 लाख से ज्यादा की शराब जब्त*

https://satyarath.com/

*नागपुर में अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़, 21 लाख से ज्यादा की शराब जब्त*

 

नागपुर: नागपुर ग्रामीण पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 21 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब और नकदी बरामद की गई।

पुलिस ने जानकारी दी कि इस छापेमारी के दौरान नागपुर के फिको नगर और खडगांव इलाके में बड़े पैमाने पर छानबीन की गई, जहां से कई नामी ब्रांड की शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों में लोकेश बोरकर (25), सागर काले (27), दत्तात्रेय म्हस्के (30) और संदीप कुलकर्णी (29) शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ अवैध शराब की तस्करी के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 324, 296 और 351 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छापेमारी के दौरान रॉयल चैलेंज, ऑफिसर्स चॉइस जैसी नामी ब्रांडों की शराब की बोतलें जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत लगभग 21 लाख 66 हजार रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, तस्करों के पास से नकद राशि भी बरामद की गई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों का यह गिरोह नागपुर समेत अन्य इलाकों में अवैध शराब की आपूर्ति कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर इस रैकेट का पर्दाफाश हुआ और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले की गहन छानबीन की जा रही है, ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जा सके। नागपुर ग्रामीण पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि अवैध तस्करी पर उनकी कड़ी नजर है और आगे भी ऐसे अभियानों को अंजाम दिया जाएगा।

यह कार्रवाई स्वतंत्रता दिवस के दिन हुई, जिससे पुलिस की तत्परता और सक्रियता का भी प्रदर्शन हुआ।

रिपोर्टर
सावित्री (SK) सोनी
क्राइम रिपोर्टर नागपुर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!