रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) बड़गोहना खुर्द में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना 50 हजार नगद लाखों का आभूषण किया हाँथ साफ (प्रयागराज )कौंधियारा क्षेत्र के बड़गोहना खुर्द निवासी दिलीप कुमार भारतीया पुत्र जात्रि भारतीया के घर गुरुवार की रात को चोरों ने दरवाजे की सकरी खोल कर कमरे से एक एनड्राईड़ मोबाईल लोहे का बक्सा उठा ले गये जिसमें रखा 50 हजार नगदी समेत लाखों के सोने एवं चांदी के आभूषण बक्से से निकाल कर बक्से को तालाब के किनारे सड़क पर फेंक दिया।परिजनों का कहना है की नशीला स्प्रे के सहयोग से चोरी की घटना की गई । घर में लगे हुए शीशे पर स्प्रे निशान पड़ा हुआ है । दिलीप भारतीया द्वारा बताया गया की छोटे भाई की शादी के लिये जेवर पैसा रखा गया था । दूसरी चोरी की घटना प्रधान शैलेंद्र तिवारी के आटा चक्की मकान मे रखे लोहे के बाक्स को सुबह देखे तो सारा समान बिखरा हुआ था। बाक्स में रखे हुए 45 रुपये चोरों ने उठा ले गये दरवाजे के पास फावड़े का एक लकड़ी का बेट मिला परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो डायल 112 को सूचना दिया। मौके पर पहुंची डायल 112 जाँच करते हुये थाने पर सूचित किया।