जितेन्द्र गौड़
मेज नदी की जायजा लेने पहुंची पुलिस ने बचाई महिला की जान
बून्दी – शुक्रवार को लाखेरी पुलिस मेज नदी का जायजा लेने पहुंची और जीवन रक्षक बनकर एक बुजुर्ग महिला को आत्महत्या करने से बचाया। कस्बे के नयागांव समीप मेज नदी में बारिश के चलते जलस्तर बढ़ गया, जिसका जायजा लेने पुलिस नदी पर गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला बेटे से तंग आकर मेज नदी पर सुसाइड करने पहुँच गई, जैसे ही पुलिस ने देखा, और नदी समीप जाने के बारे में पूछताछ की तो महिला आपबीती बताते हुए रोने लग गई। पुलिस बुजुर्ग महिला को थाने लेकर आई और आवश्यक जानकारी प्राप्त की। महिला खरायता गाँव की बताई गई है।बुजुर्ग माँ बेटे की मारपीट से परेशान होकर मेज नदी पर जीवन लीला समाप्त करने पहुँच गई थी, परन्तु जीवनरक्षक बनकर पहुंची पुलिस ने महिला की जान बचा ली।