अयोध्या : स्वतंत्रता दिवस पर थाना राम जन्मभूमि में थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठ गये बजरंगबली।प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय ने सलामी देकर कहा “जय हिंद सर”। फोटो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल।अयोध्या धाम के कोतवाल है बजरंगबली और वही अयोध्या की सुरक्षा करते है। इन्होंने मानवता के एक मिसाल पेश की जिसे हम कहते हैं ना कि यह जानवर को प्यार दोगे तो आज सम्मान पाओगे इन्होंने आज सम्मान का बहुत बड़ा हकदार बन गया।
सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश गोरखपुर “रामदुलारे मौर्य” ऑल इंडिया परमिट रिपोर्टर