• हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15अगस्त के पावन अवसर पर समाजसेवी दीपनरायन सिंह जनई ने स्कूली बच्चों सहित अविभावकों को बांटी जलेबी।
रायबरेली महराजगंज ,क्षेत्र के जनई गांव निवासी दीपनारायण सिंह और उनके पुत्र अनुराग सिंहशनी ने गांव के विद्यालयों के बच्चों एवं अविभावको को अपनै दरवाजे बुलाकर मिठाई बांटी जिसमें गांव के कोटेदार शिवनायक सिंह,विनोद पाण्डेय ,बसंत बहादुर सिंह ,सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे
Leave a Reply