मुरैना जिले में सबलगढ़ तहसील से मांगरोल गाँव के हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर विधायक श्रीमती सरला रावत ने फहराया तिरंगा


संवाददाता_ दुर्गेश कुशवाह
मुरैना जिले में सबलगढ़ तहसील से मांगरोल गाँव के हाई स्कूल में माननीय विधायक श्रीमती सरला रावत और माननीय श्री रामदास मरैया सरपंच जी ने सभी शिक्षकों के साथ प्रतिवर्ष की तरह बड़े ही धूमधाम से फहराया 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा और साथ ही लाइव टीवी पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा और सभी शिक्षकों ने आए अतिथियों का मालाए पहनाकर किया स्वागत और साथ ही आपको बता दें कि विद्यालय में विधायक श्रीमती सरला रावत ने देश भक्तो के बारे में अपने अनमोल वचनो से सभी छात्रों को देश की आजादी हित में जानकारी दी और छात्रों ने बारी बारी से अपने देश भक्ति गीत, नाटक, कविताएं आदि बहुत ही शानदार तरीके से प्रदर्शन दिखाया और छात्रों को ईनाम के तौर पर बांटे लंच बॉक्स, कॉपी पेन और रुपए पुरस्कार के रुप में बांटे गए जिससे छात्रों को एक अलग ही शिक्षा के प्रति जोश उत्पन्न होता है जिसे देखकर और भी बच्चो को सीखने के लिए प्रेरित होते है और देखने के लिए गांव के किसान लोग अधिक संख्या में आए साथ सभी लोगों ने छात्रों का हौंसला एवं जोश तालियां बजाकर बढ़ाया जय हिन्द जय भारत आगे देखते रहिए न्यूज चैनल सत्यार्थ पर दुर्गेश कुशवाह की रिपोर्ट
















Leave a Reply