प्रयागराज : सीताराम सिंह इंटर कॉलेज बाबूगंज के राष्ट्रीय कैडेट कोर की सब यूनिट के कैडेट्स के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा हर घर तिरंगा कार्यक्रम ।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• सीताराम सिंह इंटर कॉलेज बाबूगंज के राष्ट्रीय कैडेट कोर की सब यूनिट के कैडेट्स के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा हर घर तिरंगा कार्यक्रम ।
प्रयागराज दिनांक 14 अगस्त 2024 को सीताराम सिंह इंटर कॉलेज बाबूगंज के राष्ट्रीय कैडेट कोर की सब यूनिट के कैडेट्स के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के आवाहन पर कमान अधिकारी श्री पी०एस० महोपातत्रा के आदेश अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में एनसीसी ऑफिसर लेफ्ट० वेद प्रकाश भगत के द्वारा विभिन्न नारों के साथ कॉलेज परिसर से तिरंगा यात्रा रैली निकालते हुए बाबूगंज बाजार से होते हुए कनौजा कला,यादव चौराहा से लेकर ग्राम सभा की तरफ हर घर में तिरंगा लगने का आग्रह कर जनता को जागरूक किया। तथा *भारत माता की जय* वंदे मातरम हर घर घर घर तिरंगा के नारों से पूरा बाबूगंज गूंज उठा।उक्त अवसर पर सीनियर केडेट्स राजाराम,ऋतिक पाल,अफस्न हाशमी,स्मिता,लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।