Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलवल जिला में करीब 95 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात

https://satyarath.com/

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलवल जिला में करीब 95 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात

पलवल-
कृष्ण कुमार छाबड़ा

प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से करीब 3400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इस दौरान उन्होंने पलवल जिला के लिए भी करीब 95 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाओं की सौगात दी। इस परियोजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास के लिए जिला सचिवालय स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव और खेल राज्य मंत्री संजय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि पधारकर करीब 95 करोड़ रुपये के 11 विकास कार्यों के उदघाटन व शिलान्यास किए।
इस अवसर पर विशेष रूप से पलवल के विधायक दीपक मंगला, होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, भाजपा के जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव और खेल राज्य मंत्री संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश को विकास में आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। वर्तमान सरकार खेलों को भी बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आज पूरे हरियाणा में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इनमें पलवल जिला के लिए भी करीब 95 करोड़ रुपये की 11 विकास परियोजनाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि गांव दुधोला में करीब 35 लाख रुपये से 20 बेड के सामुदायिक केंद्र, गांव खांबी में करीब 3 करोड़ 60 लाख रुपये से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गांव मंडकोला में करीब 4 करोड़ 73 लाख रुपये से राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के भवन के उदघाटन शामिल है। इनके अलावा पलवल में करीब 4 करोड़ 26 लाख रुपये से मंडकोला-सिलानी रोड को केएमपी से लिंक करने के लिए रैम्प, टोल प्लाजा निर्माण, गांव मानपुर में करीब 27 करोड़ से राजकीय महिला महाविद्यालय के भवन, करीब 41 करोड़ 43 लाख रुपये से हसनपुर रजवाहे के सीमेंट कंक्रीट लाइनिंग, गांव चिरावता में करीब 3 करोड़ 42 लाख रुपये से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के भवन, गांव लिखी में करीब 3 करोड़ 42 लाख रुपये से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के भवन, गांव मित्रोल में करीब 3 करोड़ 74 लाख रुपये से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के भवन, करीब 2 करोड़ 58 लाख रुपये से गांव औरंगाबाद से फुलवाड़ी वाया गोपालगढ़ संपर्क सडक़ और करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये से गांव मालुका से घुडावली संपर्क सडक़ का शिलान्यास शामिल है। कार्यक्रम के समापन पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव और खेल मंत्री संजय सिंह को पौधा भेंट कर आभार व्यक्त किया।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!