रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया*
“(प्रयागराज )ऑपरेशन मुस्कान” के तहत खुल्दाबाद पुलिस द्वारा दिनांक 12/13.08.2024 की रात्रि में चेकिंग के दौरान प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास 01 नाबालिग 13 वर्षीय बालक मिला। जिससे पूछताछ करने पर बताया कि वह थाना गुजैनी कमिश्नरेट कानपुर का रहने वाला है और भटकते-भटकते प्रयागराज आ गया है। नाबालिग बालक के माता पिता से सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि यह बालक कुछ दिनो से घर से लापता था। थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा माता पिता को बुला कर गुमशुदा बालक को सकुशल सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बालक से मिलकर परिजनो के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा उनके द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 लाल भरत यादव(चौकी प्रभारी अटाला)
2.प्रशि0 उ0नि0 सोनू सिंह
3.प्रशि0 उ0नि0 सोनू सिंह
4.आरक्षी अजीत कुमार
5.म0आ0 सुमन यादव