Advertisement

बलिया:-जिले कि फुटपाथ विहीन सड़के दुर्घटनाओ मे कर रही इजाफा, प्रशासन चुप।

जिले कि फुटपाथ विहीन सड़के दुर्घटनाओ मे कर रही इजाफा, प्रशासन चुप।

रिपोर्टर:-आलम खान

बलिया। प्रत्येक दिन सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन इसके मूल कारणों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसमे एक प्रमुख कारण फुटपाथ (पटरी )विहीन सड़क का होना है। जी हाँ इस विषय पर शासन प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराना जरुरी है।

 


सड़के बन रही हैं या बनी हुई हैं। जैसे ग्रामीण मार्ग , अन्य जिला सम्पर्कमार्ग, मुख्य जिला सम्पर्क मार्ग, राज्य मार्ग या राष्ट्रीय मार्ग। इन सड़को पर एक नज़र जरूर दौड़ाए। डेढ़ मीटर या दो मीटर जो भी पटरी बननी होती है उसकी चौड़ाई पूरी किये बगैर सड़क का कार्य पूरा कर कहानी बंद कर दी जा रही है। इतना ही नहीं कही पटरी बनी भी तो जंगल और झंखाड़ मे तब्दील है। गाड़िया इतनी बढ़ रही हैं पूछो नहीं। अब बीना सड़क कि चौड़ाई के बढ़ रही गाड़ियों का आपस मे टकराना स्वभाविक है इस स्थिति मे सड़क के पटरी को चुस्त दुरुस्त करना आवश्यक है ताकि सड़क डुघीटनाओ मे कमी आये।

सत्यार्थ न्यूज पर खबर देखने के लिए आज ही हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें

Facebook page

https://www.facebook.com/satayarathnews/

Youtube Channel link

https://www.youtube.com/@Satyarathofficial

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!