Advertisement

एसडीएम और तहसीलदार अमरपाटन की क्या है मजबूरी विड़हा जी क्यो जरूरी।

https://satyarath.com/

एसडीएम और तहसीलदार अमरपाटन की क्या है मजबूरी विड़हा जी क्यो जरूरी।

एक तरफ लोक सूचना अधिकारी अमरपाटन द्वारा सुरेंद्र कुमार विड़हा जी के बारे में सूचना अधिकार के तहत चाही गयी जानकारी विगत 6 माह से उपलब्द्ध नही कराई जा रही वही दूसरी तरफ एसडीएम अमरपाटन और तहसीलदार अमरपाटन सुरेंद्र प्रसाद विड़हा जी पर इस कदर मेहरबान है कि इन्हें अनुकंपा नियुक्ति के दौरान ही बिना सीपीसीटी के परीक्षा की जानकारी दिए तीन तीन महत्वपूर्ण पद पर विगत दस वर्षों से बिठा कर रखा है। जबकि हमारी सरकार का मानना है कि अगर एक व्यक्ति एक ही कुर्शी में लगातार बैठा रहेगा तो भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा मिलेगा इसीलिए सरकार ने हर तीन साल में स्थान परिवर्तन का नियम बनाया लेकिन स्थानीय अधिकारियों की मेहरबानी से यह भी संभव नही हो पा रहा। वही बात सूत्रों के हवाले से मानी जाय तो इन दस वर्षों से इन कुर्शियों मे चिपक कर विड़हा जी ने क्या कमाल किया इसकी बानगी रीवा इनके मूल निवास क्षेत्र में देखी जा सकती है। सवाल आज भी खड़ा है कल भी खड़ा रहेगा हम तबतक अधिकारियों से पूछते रहेंगे जबतक इन्हें शासन की मंशा अनुरूप हटाया नही जाता कि आखिर विड़हा जी क्यो जरूरी?

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!