ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर
अत्यधिक वर्षा और जलभराव के चलते मंडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जा रहा है – रघुवीर सिंह टुंडा
नवीन मंडी यार्ड भरतपुर अध्यक्ष रघुवीरसिंह टुंडा ने बताया कि अत्यधिक वर्षा और जलभराब के कारण मंडी को अनिश्चितकाल के लिये बंद किया जा रहा है किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो और कोई नुक़सान बड़ी दुरघटना घटित ना हो जाये इसलिए यह निर्णय लिया गया है इसलिए मंडी में व्यापार बंद रहेगा l 2 दिन पहले ही जिला प्रशासन जिला कलेक्टर एवं एडीएम सिटी को जल भराव की समस्या के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया था लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया है जिसकी वजह से मंडी में बाढ़ के हालात है । दुकानों में पानी भर चुका है मंडी पूर्ण रूप से जलमग्न है अगर जिला प्रशासन तीन दिन के अंदर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं करती है तो आगे आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी l मुख्यमंत्री मॉडर्न मंडी के तहत संभाग की सबसे बड़ी मंडी अनाज मंडी में स्पेशल पैकेज के तहत रोड एवं नाली का निर्माण स्वीकृत करें जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने के साथ-साथ व्यवस्थाएं संतुलित हो सके l व्यापार संघ कार्यकारिणी में रघुवीर सिंह, अभय जैन, इंजीनियर घमंडीसिंह, नरेंद्र सिंघल, रवि सिंघल, कप्तानसिंह देशवाल, हुकमचंद, भोला, ओम, महेशचंद, मनोज, अजय, मुकेश, तेजप्रकाश, कालीचरण, धनेशचंद, हाकीम, नीरज, दामोदर, सोनू, मोनू, उत्तम, सीटू, मनीष, रामबाबू, सनुआ, सूरज आदि सम्मिलित हैं l



















Leave a Reply