Advertisement

आरोग्य श्री हॉस्पिटल मरवाही एवं वन विभाग मरवाही के संयुक्त तत्वाधान में मरवाही से सिवनी मार्ग में वृक्ष लगाने का कार्य किया गया प्रारंभ…

आरोग्य श्री हॉस्पिटल मरवाही एवं वन विभाग मरवाही के संयुक्त तत्वाधान में मरवाही से सिवनी मार्ग में वृक्ष लगाने का कार्य किया गया प्रारंभ…

संवाददाता सूरज यादव

गौरेला पेंड्रा मरवाही। आज आरोग्य श्री हॉस्पिटल मरवाही एवं वन विभाग मरवाही के संयुक्त तत्वाधान में मरवाही से सिवनी के मार्ग (10 किलोमीटर ) में वृक्ष लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस मार्ग में 10,000 नीम के पौधे लगाने का संकल्प लेकर चलने वाले आरोग्य श्री हॉस्पिटल के संचालक डॉ.एन के जायसवाल कहते हैं कि – इस वर्ष तापमान में बढ़ोतरी हम सबने देखा है,तापमान की यह बढ़ोतरी प्रति वर्ष बढ़ती जा रही है जिससे हमारी पृथ्वी और गर्म होती जा रही है । इससे पहले की तापमान में होने वाली बढ़ोतरी भयावह हो जाये और जीव जगत खतरे में आ जाये,हम सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करनी होगी। हम जानते हैं कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखना अति आवश्यक है जिस प्रकार से वृक्षों की कटाई हो रही है और उद्योगों का निर्माण हो रहा है,उससे पर्यावरण पर बुरा असर हुआ है। इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है इसलिए इस पहल की शुरुआत की गई ताकि अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके एवं अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सके और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।हम सब जानते ही हैं कि आरोग्यश्री हॉस्पिटल प्रारंभ से ही पर्यावरण के प्रति लोगो मे जागरुकता लाने हेतु अनेक कार्य करते रहते हैं जैसे कि उनके हॉस्पिटल से किसी भी बच्चे का जन्म होता है तो उनकी हॉस्पिटल से छुट्टी के समय उनको फलदार वृक्ष उपहार स्वरूप दिया जाता है ताकि वे अपने बच्चे की तरह ही इन वृक्षों को भी संभालकर बड़ा करे।

इन सबसे उनमे निश्चित ही वृक्षों के प्रति सहानुभूति आएगी।वर्तमान समय मे वृक्षों को बचाने और उनके सही रखरखाव की अति आवश्यक है, और आरोग्यश्री हॉस्पिटल जैसे बड़े संस्थान इस जिम्मेदारी को समझ रही है यह सराहनीय है। हम उम्मीद करते हैं कि उनकी इस पहल से प्रभावित होकर और भी संस्थान आगे आएंगे और “स्वच्छ पर्यावरण स्वच्छ जीवन ” के लिए लोगो को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित व जागरुक करेंगे।आज के इस कार्यक्रम की अगुवाई करने वाले आरोग्यश्री हॉस्पिटल के संचालक डॉ.एन के जायसवाल ने वृक्षारोपण के इस अभियान से जुडने हेतु वन विभाग के रमेश खैरवार (RFO),रमेश पंकज (BFO) एवं आरोग्यश्री हॉस्पिटल से साथ आए हुए डॉ के के ध्रुव (पूर्व विधायक मरवाही), डॉ. वर्षा रानी नरेटी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) एवं समस्त हॉस्पिटल स्टॉफ व समस्त वन स्टॉफ को इस कार्यक्रम की सफलता हेतु धन्यवाद दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!