रिपोर्टर रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश कौधियारा मे निपुण प्रशिक्षण की शुरुआत
( प्रयागराज ) विकास खंड कौधियारा मे खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार अवस्थी के नेतृत्व मे NCERT की नवीन पाठयपुस्तक आधारित बुनियादी भाषा एवं संख्या पर चार दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण का 50/50 के दो बैचों मे एक साथ शुरुआत दिनांक 12 अगस्त 2024 से हुई. उक्त प्रशिक्षण मे विकास खंड के सभी 408 परिषदीय प्राथमिक शिक्षक विभिन्न बैचों मे सम्मिलित होगे. प्रशिक्षण को संदर्भदाता वि ख के एआरपी शत्रुघ्न प्रसाद शुक्ल, अनिल कुमार सिंह, अनुराग पाण्डेय, विनोद कुमार मल्ल, विकास चंद्र मौर्य द्वारा PPT और गतिविधियों के माध्यम से समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा हैँ, प्रशिक्षण के प्रथम दिवस ही जिले से SRG प्रशांत कुमार ओझा का आगमन हुआ और उनके द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना व आवश्यक सुझाव दिए साथ ही सभी प्रतिभागी शिक्षकों से प्रशिक्षण में समझी गई अवधारणा को अपने विद्यालय में क्रियान्वित करने की अपील की ।
कौधियारा मे निपुण प्रशिक्षण की शुरुआत
















Leave a Reply