*राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों की हड़ताल 18वें दिन भी रही जारी,
अपनी मांगों को लेकर 4 कर्मचारियों ने मुंडन करवाया*
पलवल-12 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
आज पलवल एचएम सांझ संघर्ष कर्मचारियों ने मुंडन करवा कर रोष प्रदर्शन किया । इस अवसर पर श्यामवीर एंबुलेंस ड्राइवर, विक्रम एंबुलेंस ड्राइवर, प्रेम हुड्डा लैब टेक्नीशियन और रणवीर पहलवान ने मुंडन करवाया।एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार से नाराजगी जाहिर की। आज 18 दिन तक की सफल हड़ताल में सभी एंनएचएम साथियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । सभी कर्मचारी दरी पर डटे रहे और अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि हड़ताली एनएचएम कर्मचारी अब सड़कों पर मांगेंगे भीख
कहा कि आजादी दिवस पर बंधुवा मजदूर नहीं, सरकार को खून देकर मनवाएंगे मांगे
आर-पार की लड़ाई के मूढ में स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य सेवाएं रोकने का दिया अल्टीमेटम
एनएचएम कर्मचारियों की मांग, पक्का नहीं किया तो काम पर नहीं लौटेंगे
सरकार चाहती है कि कर्मचारी करें कोई बड़ा आंदोलन, शांति से मांग नहीं मानी तो आंदोलन उग्र होगा
स्वतंत्रता दिवस को अपनी आजादी की लड़ाई के लिए कर सकते हैं बड़े आंदोलन की घोषणा
कर्मचारियों को सरकार ने अंग्रेजों की तरह बंधुआ मजदूर बनाया, नहीं बनेंगे बंधुआ।
इस अवसर मंच संचालन डॉक्टर चंद्रमणि और डॉक्टर रवि विहार ने किया। इस अवसर पर डॉ लक्ष्मी,पूर्व प्रधान सतपाल डागर, नेपाल डागर, नरवीर डागर, सुमन रावत, श्यामवीर ड्राइवर, कविता डागर, कश्मीरी और रूपचंद आदि उपस्थित रहे।