शहीदों के सम्मान में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर
पलवल
कृष्ण कुमार छाबड़ा
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों को सम्मान देने के लिए देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में तिरंगा यात्रा व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री एवं सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने तिरंगा यात्रा की अगुवाई की। इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों की भी सरहाना की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पलवल के विधायक दीपक मंगला, होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीन डागर, भाजपा के जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य हरेंद्र पाल सिंह राणा, एसडीएम नरेंद्र कुमार व जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल रहे।