एक ही परिवार के तीन बच्चो की यमुना नदी में डूबने से हुई मौत के बाद मचा कोहराम
पलवल
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल में यमुना नदी में नहाने गये तीन बच्चों की मौत हो गई।हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना खादर क्षेत्र के गांव भोलड़ा की है।परिवार ने बताया कि तीनों बच्चे यमुना नदी में नहाने गए थे,जहां अचानक तीनों बच्चे नहाते समय नदी में डूब गये।मौके पर मौजूद बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी,तुरंत ही परिजन और गाँव वाले नदी पर पहुंचे और नदी से तीनों बच्चों को बाहर निकाला,तब तक तीनों ही बच्चों की मौत हो चुकी थी।मृतक बच्चो में दो लड़कियां व एक लड़का बताया गया।
मृतक बच्चों की पहचान पूजा(12),ममता(10)वा कर्ण(11)साल के नाम से हुई है।इस ह्रदयविदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।