एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत शुगर मिल में चलाया पौधरोपण अभियान,शुगर मिल के एमडी प्रदीप अहलावत ने किया पौधरोपण अभियान का शुभारंभ
पलवल-12 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल जिला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक पेड़ मां के नाम महिम के तहत जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत दो लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। इसी मुहिम के तहत पलवल जिला की सहकारी शुगर मिल में सोमवार को एमडी प्रदीप अहलावत ने पौधरोपण कर अभियान की शुरूआत की।
उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से एक हजार पौधे रोपे जाएंगे और इन पौधों की सुरक्षा के लिए टी-गार्ड आदि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को मेरी लाइफ नामक पोर्टल पर इन पौधों की जियो टैगिंग के तहत फोटो अपलोड की जाएगी। इस अवसर पर सहकारी शुगर मिल के अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।