सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़>
नेकी कर दरिया में डाल” लोकोक्ति से तात्पर्य है: अच्छा कार्य निस्वार्थ भाव से करना चाहिये। दूसरों की भलाई करके उसे भूलने का अर्थ ही निस्वार्थ भाव से काम करना श्रीडूंगरगढ़ नवगठित सामाजिक संस्था डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफैयर ट्रस्ट जिन्होंने श्रीडूंगरगढ़ में थोड़े ही दिनों में अपनी एक अलग पहचान बना ली एपीजे संस्था जो निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है। सामाजिक संस्था द्वारा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायलों, आपातकालीन व हर तरह की मदद में अग्रणी रहने वाली संस्था द्वारा अब एक ओर नई पहल करने जा रही हैं। संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रही है।जिसमे विशेषज्ञ डॉ. अपनी सेवाएं देंगे आप सभी के साध्य व असाध्य रोगों का उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ ले सकते हैं।
आगामी 15 अगस्त को कस्बे में स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट एवं एम.एन. हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर बीकानेर संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा हैं। क्षेत्र के अनेकों लोगों को लाभ मिलेगा और इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच परामर्श का लाभ मिलेंगा। शिविर में डॉ. कुनाल जैन (कैंसर रोग विशेषज्ञ) डॉ. मोहम्मद आरिफ (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ) डॉ. भुमिका बिहानी (क्रिटिकल केयर फिजिशियन) डॉ. नईम अहमद (दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ) अपनी सेवाए देंगे। यह शिविर जामा मस्जिद ग्राउंड, स्टेशन रोड़, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए रोशन अली 9680609534, मनोज चोपदार 9413361837, आमिर खान 7340207969, आरिफ चुनगर 8233901148 से
सम्पर्क कर पंजीयन करवा सकते है।