ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर, भरतपुर
जिला क्रिकेट संघ के सचिव ने वृक्षारोपण करके मनाया अपना जन्मदिवस
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने अपना 36 वा जन्मदिवस एस.आर क्रिकेट एकेडमी पर युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के संघ वृक्षारोपण करके सादगी के साथ मनाया । अपना जन्मदिन सचिव ने कदम,अर्जुन, अमरूद, टी-अंब्रेला आदि के 101 पेड़ लगाए । इस दौरान संघ के कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी एवं उपाध्यक्ष अजय कुमार व सदस्य वीनू सिंह, मंगलसिंह, देवश सिंह, बच्चन सिंह तथा कोच देवेंद्र सिंह तथा पिच क्यूरेटर रूपेन्द्र मोहन स्कोरर पंकज गोयल एम्पायर प्रेम सिंह तथा वरिष्ठ खेल खेल पत्रकार संजीव चीनिया आदि उपस्थित रहे