Advertisement

दो दशक बाद भी पतिअरिया – लहबरा जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई

रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) दो दशक बाद भी पतिअरिया – लहबरा जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई

(प्रयागराज ) विकासखंड कौंधियारा के ग्रामपंचायत अकोढ़ा के मजरा पतिअरिया से ग्रामपंचायत लहबरा सहित अन्य कई गाँवों को जोड़नेवाली मुख्य पक्की सड़क की जर्जरता लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। करीब एक किमी लंबी इस सड़क की ऐसी हालत हो गई है कि इसमें लोगों के लिए चलना दूभर हो गया है। इस सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। गड्ढे के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होती है। कभी कोई साइकिल सवार स्कूली छात्र दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है तो कभी कोई मोटरसाइकिल सवार गिर पड़ता है।
अभी तो इस सड़क की ऐसी अवस्था है कि जैसे यह सड़क गड्ढे में ही बना हो। यानी जगह-जगह गड्ढ़े में तब्दील सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। लोग इस तैयारी में हैं कि विधानसभा चुनाव में हिसाब चुकता करना है। इस संपर्क पथ का इस्तेमाल करनेवाले अधिकतर लोग कहते हैं कि कई बार लोक निर्माण विभाग के मंत्री, स्थानीय विधायक,तत्कालीन सांसद सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों के समक्ष इस जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग की गई लेकिन सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिला।

●घर से स्कूल जाने का एकमात्र यह मार्ग इतनी जर्जर हो चुकी है कि इसमें हम लोग प्रतिदिन स्कूल जाने में कठिनाई महसूस करते हैं। सड़क की दशा विधायक ,सांसद या कोई सरकारी अधिकारी स्वयं देख लेंगे तो उन्हें भी लगेगा कि इसकी मरम्मत आवश्यक है।

पूजा कोटार्य- छात्रा

●सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है इसकी मरम्मत बहुत ही जरूरी है। लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इसे नजर अंदाज किया। यदि इसे वे मुद्दा मानते हुए सही स्थान पर रखते तो इसकी मरम्मत जरूर हो जाती।

सुभी प्रजापति छात्रा

●इस सड़क में चलना दूभर है। प्रतिदिन इस सड़क में छोटी-बड़ी दुर्घटना घटती रहती है। इसका निर्माण बहुत ही आवश्यक है। हम लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में करछना विधायक को इस मुद्दे से अवगत कराया था लेकिन जीतने के बाद वे इसे भूल गए।

सीपी सिंह- स्थानीय निवासी

फ़ोटो- करछना विधानसभा अंतर्गत पतिअरिया- लहबरा जर्जर मार्ग

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!