Advertisement

एक पेड़ मां के नाम अभियान जिला में 16 अगस्त को 2 लाख पौधे लगाकर किया जाएगा जीओ टैगिंग

https://satyarath.com/

एक पेड़ मां के नाम अभियान
जिला में 16 अगस्त को 2 लाख पौधे लगाकर किया जाएगा जीओ टैगिंग

पलवल-11 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को और अधिक गति देने के लिए हरियाणा प्रदेश में आगामी 16 अगस्त को 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला पलवल में 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों और एनजीओ से जुड़े सदस्यों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि 16 अगस्त को इस विशेष अभियान के तहत सभी शिक्षण संस्थाओं, पंचायतों, पुलिस लाइन, शहरी स्थानीय निकाय, आंगनबाड़ी केंद्रों, सडक़ों के किनारे, खेल स्टेडियम, व्यायामशालाओं, शमशानघाट व पंचायती जमीन आदि विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में दो लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करने में कोई भी विभाग कोताही न बरते। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सभी विभागों को मांग के अनुरूप पौधे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दिन नागरिक पौधे लगाकर मेरी लाइफ पोर्टल पर जीओ टैगिंग करेंगे तथा अपना फोटो अपलोड करेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि जन भागीदारी के साथ 16 अगस्त को सभी इस अभियान में जुडकऱ 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने में सहयोग करें। इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से मेरी लाइफ पोर्टल पर पर जीओ टैगिंग करने के साथ-साथ पौधे लगाकर फोटो अपलोड करने के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस बैठक में एसडीएम नरेद्र कुमार, एसडीएम संदीप अग्रवाल, एसडीएम रणवीर सिंह, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला वन विभाग अधिकारी नरेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित विभाागों के अधिकारी व एनजीओ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://satyarath.com/

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!