शहीदों के सम्मान में गांव पृथला में विधायक नयनपाल रावत नयनपाल रावत के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा
पलवल-
कृष्ण कुमार छाबड़ा
शहीदों के सम्मान में रविवार को जिला के गांवों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस कड़ी में पृथला विधानसभा क्षेत्र से विधायक नयनपाल रावत के नेतृत्व में पृथला गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस असवर पर गांव पृथला के सरपंच सतेंद्र कटारिया, मांगेराम कटारिया, रत्न मेंबर, पप्पू मेंबर, राजकुमार मेंबर, अनिल मेंबर विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि शहीदों के सम्मान में देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। तिरंगा यात्रा निकालकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अनेक शहीदों ने अपना जीवन बलिदान किया है। शहीदों के बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। ऐसे अमर शहीदों को सम्मान देने उद्देश्य से ही तिरंगा यात्रा का आयोजन किया कजा रहा है। वहीं हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी शहीदों को सम्मान दिया जा रहा है। शहीद होने के बाद उनके आश्रितों को पूरा मान सम्मान दिया जा रहा है। सरकार द्वारा शहीदों के परिवारजनों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस तिरंगा यात्रा के दौरान शहीदों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों पर पुष्प अर्पित उन्हें नमन किया गया। इस असवर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।