मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलवल में पद्मावती कन्या महाविद्यालय का किया शिलान्यास
पलवल-
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के विस्तार के लिए नई-नई कार्य योजनाएं तैयार की जा रही है। आज 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज खोला गया है, जिससे प्रदेश की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर-दराज के क्षेत्र में जाने से राहत मिली है।
मुख्यमंत्री रविवार को पलवल में मंदिर श्री सीताराम जी सेवा समिति द्वारा बनाए जा रहे महारानी पद्मावती कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास करने के उपरांत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पलवल के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में करीब 14 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पलवल में महारानी पद्मावती कन्या महाविद्यालय के बनने से इस क्षेत्र की बेटियों को पढ़ने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि महारानी पदमावती का बहुत ही गौरवमयी इतिहास रहा है। इस नाम से बनने वाले कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में भी अच्छे संस्कार आएंगे। बेटियों के लिए कॉलेज का निर्माण एक पुण्य का कार्य है। इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने कॉलेज के निर्माण के लिए ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के निर्माण के लिए 31 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस कॉलेज के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा और उनका प्रयास रहेगा कि महाविद्यालय का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो सके।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह, विधायक श्री दीपक मंगला, श्री जगदीश नायर, श्री प्रवीन डागर, उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ, श्री सीताराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ हरेन्द्र पाल राणा, पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन, एसडीएम पलवल नरेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत व रामरत्न व टेकचंद शर्मा, भाजपा नेता गौरव गौतम, वीरपाल दीक्षित व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
