Advertisement

उत्साह और उमंग के साथ लोगों में देशभक्ति का संचार करने के उद्देश्य से भिण्ड नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा

https://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह

जनपद- लहार

स्थान- भिंड

उत्साह और उमंग के साथ लोगों में देशभक्ति का संचार करने के उद्देश्य से भिण्ड नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा

नवकरणीय ऊर्जा मंत्री ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

तिरंगा रैली में गूंजे वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे

लोगों को दिया अभियान से जुड़ने का संदेश

भिण्ड 11 अगस्त 2024/

हर घर तिरंगा अभियान’’ में सभी की सहभागिता हो इसके लिए भिण्ड नगर में उत्साह और उमंग के साथ लोगों में देशभक्ति का संचार करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया साथ ही लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
तिरंगा यात्रा को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने उपस्थित सभी लोगों को तिरंगा सम्मान की शपथ दिलाई।
उन्होंने ने रैली के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान भावना को समर्पित करने एवं कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से वीरों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने की भावना से यह रैली का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने सभी लोगों से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आव्हान किया।
इस दौरान सांसद श्रीमती संध्या राय, विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, एडीएम श्री लक्ष्मीकांत पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर 9 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के सभी नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने और तिरंगे से जुड़ाव को गहरा करने के उद्देश्य से भिण्ड नगर के खण्डा रोड़ से परेड चौराहा, सदर बाजार, गोल मार्केट, बजरिया होते हुए किला गेट तक सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। साथ ही जिले के सभी नागरिकों से 15 अगस्त तक अपने घरों पर गर्व से तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!