Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* ‘ये हमारे देश के लिए गर्व का क्षण’, राष्ट्रपति मुर्मु को मिला तिमोर-लेस्ते का सर्वोच्च नागरिक सम्मान; पीएम मोदी ने दी बधाई

*2* हिंडनबर्ग के आरोपों को सेबी प्रमुख ने बताया बेबुनियाद, कहा- हमारा वित्तीय लेनदेन खुली किताब की तरह

*3* हिडनबर्ग रिपोर्ट पर आई बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- कुछ लोग देश में आर्थिक…
अराजकता पैदा करना चाहते हैं

*4* हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर अडानी का रिएक्शन- सेबी चीफ के साथ नहीं है कोई कमर्शियल कनेक्शन

*5* हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने बताया ‘अडानी महाघोटाला’; रख दी बड़ी जांच कराने की मांग

*6* उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आज सुबह बड़ी घटना हुई है। बरेली और कटरा स्टेशन के बीच पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई, जिससे यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इससे 20 यात्री घायल हो गए हैं।

*7* नटवर सिंह के निधन से सियासी गलियारे में शोक की लहर, PM मोदी-खरगे समेत कई नेताओं ने जताया दुख

*8* गडकरी की चेतावनी के बाद हरकत में पंजाब सरकार, गठित की SIT; FIR भी दर्ज

*9* उद्धव ठाकरे की कार पर MNS कार्यकर्ताओं ने गोबर फेंका, संजय राउत बोले- दिल्ली के अहमद शाह अब्दाली अराजकता फैलाने के लिए सुपारी दे रहे

*10* ‘चुनाव से पहले लोगों को भड़काने की कोशिश’, उद्धव के काफिले पर हुए हमले को लेकर बोले संजय राउत

*11* इनकम टैक्स कमिश्नर ने दहेज में मांगे एक करोड़ और SUV, न मिलने पर पत्नी को पीटा; जयपुर में केस दर्ज

*12* जयपुर में ट्रक में घुसी स्कोडा, तीन की मौत, मरने वालों में 2 छात्र भी; एक लंदन से कर रहा था बीटेक, दूसरा BBA का स्टूडेंट था

*13* कलकत्ता डाक्टर मर्डर: आरोपी ने कबूला अपराध, मोबाइल में मिले पोर्न वीडियो; डॉक्टर हत्याकांड की हर जानकारी

*14* अमेरिका ने किया बांग्लादेश के साथ खेला! शेख हसीना ने पोल खोलते हुए कहा- US मांग रहा था एक आईलैंड, लेकिन मैं झुकी नहीं

*15* ‘हम साथ लड़े और साथ ही रहेंगे’, हिंदुओं को लेकर मोहम्मद यूनुस ने छात्रों से की भावुक अपील,मोहम्मद यूनुस ने आंदोलन कर रहे छात्रों से अल्पसंख्यक हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों को बचाने की अपील करते हुए लोगों से राष्ट्रीय एकता मजबूत करने की भावुक अपील की।

*16* पाकिस्तान में गहराया आर्थिक संकट, उधार लेकर घर खर्च चला रहे लोग, 56 प्रतिशत नहीं कर पा रहे कोई बचत

*17* पेरिस ओलिंपिक में बिना गोल्ड के भारत का अभियान समाप्त, मेडल टैली में 71वें स्थान पर रहा, विनेश के मेडल का फैसला 13 अगस्त को

*18* देश का मानसून ट्रैकर: उत्तराखंड में लैंडस्लाइड, बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद; काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सीढ़ियों तक पहुंचा गंगा का पानी
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!