मुरैना जिले में सबलगढ़ तहसील से रामपहाड़ी गांव और मांगरोल गांव में हुई तेज बारिश घरों में भरा पानी
संवाददाता_ दुर्गेश कुशवाह
मुरैना जिले में सबलगढ़ तहसील से रामपहाडी गांव और मांगरोल गांव में प्रकृति ने दिखाया आक्रोश रामपहाडी में अधिक बारिश होने से किसानो की फसल हुई नष्ट और घरों मे और दुकानों में भरा पानी घरों में राशन भी हो गया पानी पानी लोगो की बड़ी मुश्किले क्योंकि रक्षाबंधन नजदीक आ गया और दुकानों में सामान हुआ नष्ट दुकान वालो ने लाखों रुपए की लागत लगाकर दुकानों को रक्षाबंधन से संबंधित सामग्री लाकर रख दी थी और दुकानों में भर गया पानी और सड़क पर 1 से 2 फुट तक रहा पानी सड़क पर नजर आए वाहन और लोग आपको बता दें कि 2 दिन से लगातार मौसम एक जैसा रहा है दिनांक 10 अगस्त शाम 10 बजे से सुबह 11 बजे तक बारिश रुकने का नाम भी नहीं ले रही है और अभी भी बारिश जारी है पता नहीं कब तक बारिश होगी देखते रहिए दुर्गेश कुशवाह की रिपोर्ट