ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर
भारत के पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह का हुआ निधन
भारत के पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह 96 वर्षीय का निधन हो गया है। वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हुआ है। पूर्व विदेश मंत्री सिंह पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे । भरतपुर लोकसभा सीट से दो बार कांग्रेस के टिकट पर सांसद रहे थे । दोनों ही बार केंद्र सरकार में विदेश मंत्री का जिम्मा संभाला था । कुवंर नटवर सिंह की विश्व के चुनिंदा कूटनीतिज्ञों में गिनती होती थी । सिंह भरतपुर के जघीना गांव के निवासी थे । कुंवर नटवर सिंह के पुत्र कुंवर जगत सिंह वर्तमान में नदबई से हैं भाजपा के विधायक ।


















Leave a Reply