• आवारा सांड कुएं में गिरा, दमकल टीम ने ग्रामीणों की मदद से चार घण्टे रेस्क्यू चलाकर बचाई जान।
रिपोर्टर “अमित सिंह भदौरिया” की रिपोर्ट
संवाद सूत्र / रूपापुर हरदोई
हरदोई एक बार फिर एक आवारा सांड अचानक सेमरझाला गांव के जितेंद्र बहादुर के बाग में बने कुएं में गिर गया।जिसके बाद ग्रामीणों ने दमकल टीम सवायजपुर को सूचना दी।इस बीच ग्रामीण प्रयास करते रहे लेकिन विफल रहे।वहीं सूचना पर तत्काल पहुंची दमकल टीम के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से रस्सी से सांड को बांधकर व हथौड़े व फावड़े से कुएं की चारदीवारी तोड़कर करीब चार घण्टे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।इस बीच एक बार काफी ऊंचाई तक आने के बाद रस्सी टूटने से वह दोबारा कुएं में गिर गया। कड़ी मसक्कत के बाद सांड को सही सलामत बाहर निकाला जा सका।
बरसात होने के बाबजूद भी दमकल विभाग ने बिना लेट लतीफ के कड़ी मसक्कत के बाद सांड को सकुशल कुएं से बाहर निकाल दिया।सभी ग्रामीण दमकल विभाग के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।इस रेस्क्यू ऑपरेशन की दमकल टीम में मुख्य प्रभारी चौहान गौतम,चंद्रशेखर आजाद, गिरजेश पाल,कामर्जुन,रामशंकर,दीपू आदि शामिल थे।