Advertisement

सुसनेर नगर में शासकीय गोचर भूमि अमला,नानकार में मुक्त कराई।

www.satyarath.com

दिनांक : 10.8.2024

दिन : शनिवार 

सत्यार्थ न्यूज़ 

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार माली सुसनेर 

• सुसनेर नगर में शासकीय गोचर भूमि अमला,नानकार में मुक्त कराई।

• इन्दौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 g पर निर्मित पक्के ढाबे को तोडकर अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही की गई।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

सुसनेर नगर में शासकीय गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के निर्देशों के पालन में तहसीलदार सुसनेर द्वारा शनिवार को ग्राम आमला नानकार मे स्थित चरनोई भूमि रकबा 30.67 हेक्टर व इन्दौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित पक्के ढाबे को तोडकर अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही की गई।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

सुसनेर नगर के समीप ही शासन व प्रशासन ने मिलकर गोचर भूमि को मुक्त करने की कार्रवाई की गई जिसमें अमला , नानकार की शासकीय जमीन पर एक राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित होटल महाराणा रेस्टोरेंट को दुवस्त कर दिया गया और रोड पर जितने भी आवेध दुकान एवं अतिक्रमण था सभी को कुछ दिन पूर्व ही नोटिस जारी कर खाली करने के आदेश दिए गए थे परंतु उन लोगों के द्वारा दुकान एवं जगह खाली नहीं की गई थी शुक्रवार को हुई कार्रवाई से अतिक्रमण कर्ताओं ने प्रशासन को नॉर्मल समझ कर दुकान नहीं हटाई थी परंतु शनिवार की सुबह जब बड़ी कार्रवाई होते देखा तो सबके हौसले उड़ गए और उन्होंने अपने-अपने सामान को हटा लिया गया उसी के पश्चात अमला नानकार में शासकीय जमीन गोचर भूमि पर लोगों के द्वारा कब्जा कर रखा था जिसे प्रशासन के द्वारा हटाकर कार्रवाई की गई एवं गौशालाओं से गोवंश को मंगवा कर खड़ी फसल में ही मवेशी चराई गए

सुसनेर नगर में शासकीय गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के निर्देशों के पालन में तहसीलदार सुसनेर द्वारा शनिवार को ग्राम आमला नानकार मे स्थित चरनोई भूमि रकबा 30.67 हेक्टर व इन्दौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित पक्के ढाबे को तोडकर अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही की गई प्रशासन के द्वारा यहां कार्रवाई अब तक की सुसनेर नगर में सबसे बड़ी कार्रवाई देखी जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!