जिला के सभी गांवों में 11 अगस्त को निकाली जाएंंगी तिरंगा यात्रा
पलवल-
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला में ग्राम पंचायत स्तर पर 11 अगस्त( रविवार) को तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आमजन की सक्रिय भागीदारी रहेगी। ग्राम स्तर पर यात्रा का नेतृत्व ग्राम सरपंच और खंड स्तर पर पंचायत समिति के चेयरमैन करेंगे। इस संबंध में डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिला के सभी गांवों में यह तिरंगा यात्रा सार्वजनिक स्थल से शुरू होकर शहीद स्मारक पर समाप्त होगी,जिसमें कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी वर्कर, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं,एनएसएस,एनसीसी वालिंटियर,आशा वर्कर आदि भाग लेंगे। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।