विधायक दीपक मंगला के नेतृत्व में हुआ बैठक का आयोजन,उमड़ा सैलाब,बैठक के बाद भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा
पलवल-10 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन बाबा फार्म हाउस में किया गया जिसमें विधायक दीपक मंगला ने पिछले 10 साल में पलवल क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित के लिए गए फैसलों से भी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कार्य दिवस होने के बावजूद कार्यकर्ताओं के उमड़े सैलाब को देखकर गदगद विधायक दीपक मंगला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 9 अगस्त रविवार को महारानी पद्मावती कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम का न्योता दिया कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में भाग ले यह कार्यक्रम महाराणा प्रताप भवन में आयोजित किया जा रहा है उन्होंने कहा की इतनी शॉर्ट मैसेज पर कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुआ जन सैलाब पार्टी के प्रति उनके उत्साह पार्टी की नीतियों के प्रति उनका विश्वास और आगामी चुनाव में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाने की गवाही दे रहा है
विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नायब सैनी जी के नेतृत्व में हर दिन जनहितकारी फैसलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फैसला हो रहे हैं पहले चुनाव से पहले घोषणाएं होती थी लेकिन इस नायाब सरकार ने तुरंत फैसला लेते हुए जनहितकारी नीतियों को लागू किया जा रहा है उन्होंने हरियाणा में दो दिन पहले राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा के 1लाख बीस हजार कर्मचारी को नियमित करने का जो फैसला लिया है वह अभी तक अनियमित कर्मचारियों को उनके जीवन यापन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करेगा इससे उनका घर का चूल्हा और निर्वहन अच्छे से होता रहेगा पहले की सरकारों में झूठे मुकदमे और भय का वातावरण था जिसको हमने दूर करने का कार्य किया है पलवल में विश्वकर्म यूनिवर्सिटी खादर को जोड़ने के लिए पैंटून पुल पावर हाउस नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में वातानुकूलित इनडोर स्टेडियम घुघेरा में बत्तीस एकड़ में जिला स्तरीय स्टेडियम पलवल में नवोदय विद्यालय एलिवेटेड पुल पलवल में मेडिकल कॉलेज की मंजूरी पलवल को जाम मुक्त करने के लिए पेलक में केजीपी से उतार चढ़ाव का कार्य और अनेकों अनेक कार्य किए हैं जिन को लेकर सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और और निश्चित रूप से हरियाणा में भाजपा की सरकार तीसरी बार बनाने का कार्य करें इस अवसर पर कविता मोहन नगर ने काफी महिलाओं के साथ भाजपा पार्टी में विश्वास जताते हुए ज्वाइन किया उन्हें विधायक दीपक मंगला ने पटका पहनाकर भाजपा में स्वागत किया मंच का संचालन हरेंद्र सिंह तेवतिया ने किया बैठक को जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता लीलाधर वर्मा गिर्राज डागर हरेंद्र पाल राणा अविनाश शर्मा भगत सिंह घुघेरा वीरपाल दीक्षित शंभू पहलवान मैहर चंद गहलोत कर्नल दयाराम रामी सरपंच समंदर सिंह भाखर दयारानी आदि ने भी संबोधित किया बैठक के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पलवल विधानसभा में बाबा फॉर्म से पुराने जीटी रोड तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जिसमें सभी कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश से विधायक दीपक मंगला के नेतृत्व में हाथों में तिरंगा लिए हुए और लगभग 370 मीटर का तिरंगा लिए हुए भारत माता के उद्घोष करते हुए निकले तिरंगा यात्रा से पलवल में वातावरण देश भक्ति से उत्प्रोत हो गया और जहां से भी यात्रा निकाली वहां से निकलने वाले लोग भी खड़े होकर भारत माता का उद्घोष करते हुए साथ चल निकले