सोनभद्र 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने धूम धाम से मनाया
शिव कुमार सोनभद्र
दुध्दी/ सोनभद्र 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी दुम्हान गाँव से जय बडा देव पेन ठाना की पुजा अर्चना करने के बाद आदिवासी परंपरा अपना वेष भुषा के साथ झलक, रेला पाटा तीर धनुष के साथ गाजे बाजे और डीजे के साथ जुलूस निकाली गई गोंडवाना स्टुडेंट्स यूनियन के तत्वाधान में पुरे दुद्धी ब्लॉक हर गांव से दुम्हान महूली कटौंधी बधाडू आदि गाँव से चल कर आये आदिवासी पारंपरिक वेश भूषा के साथ अदिवासी समाज के लिए 9 अगस्त का दिन ऐतिहासिक दिन है अपने अपने गांव से डीजे रैली, जुलूस के माध्यम से दुद्धी में पहुंचें कार्यक्रम स्थल त्रिभुवन ग्राउंड ( राजकीय डिग्री कालेज खेल मैदान स्थल) दुद्धी में संपन्न हुआ इस मौके पर जीएसयू ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद रावेन ब्लॉक मीडिया प्रभारी विनय कुमार उईके जीएसयू अध्यक्ष दुम्हान शिव कुमार गोंड। ब्रमदेव देव कुमार आयोध्या मनधारी संजय उपस्थित थे