न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
जनपद- लहार
स्थान- भिंड
जनपद शिक्षा केंद्र रौन द्वारा ब्लॉक स्तरीय एफ. एल. एम. रिफ्रेशर -3 पांच दिवसीय प्रथम चरण प्रशिक्षण हुआ संपन्न।
दिनांक 5-8-24 से 9-8-24 तक जनपद शिक्षा केंद्र रौन द्वारा ब्लॉक स्तरीय एफ .एल. एम. रिफ्रेशर- 3 प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण की व्यवस्था तीन समूह में की गई है प्रथम समूह जनपद शिक्षा रौन तथा द्वितीय समूह शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिहोना एवं तृतीय समूह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मि होना में रखे गए हैं जिसमें ब्लॉक के कक्षा एक व दो पढ़ाने वाले 120 शिक्षकों ने सहभागिता दी। दिनांक 5- 8-24 को तीनों केद्रों पर प्रातः 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रशिक्षण चला
जिसमें प्रतिभागियों को निपुण भारत और मिशन अंकुर बुनियादी घटक शैक्षणिक पद्धति एप्रोच एवं सामग्री के बारे में बताया गया।
अकादमिक वर्ष 2024-25 में शैक्षिक सामग्री एवं प्रक्रियों में आए बदलाव HPC( समग्र प्रगति छात्र) सीखने के लक्ष्य आदि के बारे में बताया गया। तीनों समूहों में हिंदी, गणित, अंग्रेजी के शिक्षक ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान श्री मान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय भिंड, एवं ब्लाक शिक्षा अधिकारी महोदय रौन द्वारा प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया।