रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) बारिश में कच्चा मकान गिरने से गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर
कौंधियारा क्षेत्र के गौरा ग्रामसभा के गिधौरा गाँव निवासी ओम चंद्र विश्वकर्मा पुत्र त्रियुगी विश्वकर्मा का कच्चा मकान गिरने से मकान के अंदर सो रहे परिवार बाल बाल बचे। शुक्रवार की बीती रात ओम चंद्र ,अमर चंद्र अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में सो रहे थे तभी तेज तूफान के साथ हुई बारिश में अचानक कच्चा मकान गिर गया जिससे घर के अंदर रखा गृहस्ती का सारा समान मलबे में दब गया। उक्त व्यक्ति ने मकान गिरने की सूचना लेखपाल को फोन के माध्यम से देना चाहा लेकिन लेखपाल फोन नहीं उठाए। कच्चा मकान गिरने से गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर है।