• अतिक्रमण के चलते मुख्य मार्ग पर जल जमाव,आवागमन बाधित।
स्थान – असना गांव दिनांक 10/08/2024
कंदवा(चंदौली)…..क्षेत्र के असना गांव में जल निकासी के जमीन पर अतिक्रमण के कारण मुख्य मार्ग जलजमाव हो गया है।जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है।लोगों ने समस्या के समाधान कराए जाने की मांग की है।
असना गांव में पानी निकासी के ज़मीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है।जिसके कारण बारिश होने पर जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है।ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर हर्षिका सिंह का कहना है कि जांच करा कर समस्या का समाधान किया जाएगा।