रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )हंडिया से समाजवादी पार्टी के विधायक हकीम लाल बिंद को मिली जान से मारने की धमकी,मुकदमा हुआ दर्ज*
प्रयागराज l प्रयागराज के गंगापार मे हंडिया से सपा के विधायक हाकिम लाल बिंद को मिली जान से मारने की धमकी l इस सम्बन्ध मे विधायक ने हंडिया थाने मे दी थी तहरीर l तहरीर के आधार पर हंडिया पुलिस ने 4-8-2024 को दर्ज किया मुकदमा और जांच मे जुटी l
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के गंगापार मे हंडिया से सपा विधायक हाकिमलाल बिंद ने आरोप लगाया है कि हंडिया थाना क्षेत्र के दिलीपचंदपुर गांव निवासी संजय कुमार पाल दो साल से उन्हें अपमानित करने का कार्य कर रहा है। उनको बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की पोस्ट कर रहा है। जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही है। इसकी शिकायत जब उन्होंने संजय के पिता फूलचंद्र पाल से की तो फूलचंद्र ने भी धमकी भरे अंदाज़ मे कहा कि जो करना हो कर लीजिए। किसी से हम डरने वाले नहीं है। विधायक हकीम लाल बिन्द ने कहा कि उनको किसी भी समय जान माल का खतरा हो सकता है। उन्होंने संजय पाल और उसके पिता फूलचंद्र पाल के खिलाफ हंडिया थाने मे तहरीर दी थी l दिनांक 4-8-2024 को हंडिया पुलिस ने विधायक की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट समेत बीएनएस की विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।