रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) लहबरा गाँव में आंधी तूफान के बीच कच्चा मकान गिरा,बाल बाल बचा परिवार
- (कौंधियारा प्रयागराज )बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। झमाझम बारिश के चलते कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। क्योंकि बारिश के मौसम में मिट्टी की दीवारें बेहद कमजोर हो गई हैं।
गुरुवार की बीती रात कौंधियारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लहबरा निवासी सतीश कुमार मिश्र पुत्र मंगल दत्त मिश्र का खपरैल मकान भर भरा कर जमीदोज हो गया। परिवार खतरे से बाल बाल बच गये।लेकिन गृहस्थी का सारा सामान,खाद्यान्न सहित मलवे में दब गया। सुबह उन्होंने ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल को सूचित किया जिससे हल्का लेखपाल स्तरीय निरीक्षण कर तहसील द्वारा मदद दिलाने का भरोसा दिया।
















Leave a Reply