सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* पीएम मोदी ने ‘X’ पर बदली प्रोफाइल फोटो, लोगों से की हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील
*2* चुनाव आयुक्त बोले- जम्मू-कश्मीर में चुनाव जल्द, अंदरूनी ताकतें चुनाव प्रभावित नहीं कर सकतीं, विभाजनकारी लोगों को उचित जवाब देंगे
*3* ‘आपकी टोन स्वीकार नहीं…’, राज्यसभा में जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस
*4* जया बच्चन ने कहा, ‘वो बुद्धिहीन जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वो कहते हैं कि आप होंगी सेलिब्रिटी, हम परवाह नहीं करते। मत कीजिए परवाह, मैं सेलिब्रिटी नहीं, राज्यसभा सदस्य की हैसियत से यहां हूं। …अब आगे हमारे विपक्ष के नेता जो कहेंगे, हम वही करेंगे।’
*5* ‘माफी मांगें सभापति, हम स्कूल के बच्चे नहीं’, राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के रवैये पर आग बबूला हुईं जया बच्चन
*6* राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘यह सदन सिर्फ एक इमारत नहीं है, यह लोकतंत्र का पवित्र मंदिर है। मैं छह बार लोकसभा और छह बार विधानसभा का सदस्य रहा हूं, लेकिन मैंने कभी भी विपक्ष का इस तरह की असंसदीय व्यवहार नहीं देखा। यह न सिर्फ आसन का अपमान है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान का भी अपमान है।
*7* मनीष सिसोदिया को 17 महीने बाद CBI-ED केस में बेल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जमानत नियम और जेल अपवाद; आज तिहाड़ से बाहर आ सकते हैं
*8* बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत का बड़ा कदम, अमित शाह ने बनाई कमेटी
*9* ओडिशा में देश का पहला अनाज ATM शुरू, 5 मिनट में 50 किलो अनाज बांट सकता है; इसमें हर राज्य का राशन कार्ड काम करेगा
*10* सेंसेक्स 819 अंक की तेजी के साथ 79,705 पर बंद, निफ्टी में भी 250 अंक की बढ़त रही, आयशर मोटर्स टॉप गेनर रहा
*11* ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में 20% की तेजी, 76 रुपए पर फ्लैट लिस्टिंग हुई , अब 91 रुपए पर शेयर बंद हुआ
*12* हम वर्ल्ड वॉर के करीब, हैंडल नहीं कर पाएंगी; डोनाल्ड ट्रंप का कमला हैरिस पर बड़ा हमला
*13* USA: पोल सर्वेक्षण में डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकलीं कमला हैरिस, लगातार बढ़ रही लोकप्रियता
*14* देश का मानसून ट्रैकर, UP-बिहार में गंगा उफान पर, वाराणसी में घाट किनारे 500 मंदिर डूबे; आज 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
*15* ओलिंपिक में आज ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे अमन सहरावत, मुकाबला रात 9:45 बजे; विमेंस भारतीय टीम 4x400m रिले फाइनल में जगह बनाने से चूकी
*============================*