ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का 25 सूत्रीय मांगों को लेकर जागृति यात्रा कार्यक्रम संपन्न
प्रदेश पदाधिकारियों के नेतृत्व में 25 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर जागृति यात्रा भरतपुर में 9 अगस्त को एसबीके राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंची।जिलाध्यक्ष होतीलाल जैमन ने बताया कि प्रांतीय संरक्षक तथा जागृति यात्रा कार्यक्रम के संयोजक अशोक पाराशर, प्रदेश संरक्षक श्याम सिंह जघीना, पवन शर्मा अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री, बदन सिंह मीणा प्रदेश उपाध्यक्ष जागृति यात्रा के तहत भरतपुर में एसबीके राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 10:00 बजे पहुंचे और मीडिया के समक्ष 25 सूत्रीय मांग पत्र पर जिसमें शिक्षकों के सभी कैडर की मांग को शामिल किया गया है तथा इस मांग पत्र पर यदि प्रभावी कार्यवाही राज्य सरकार द्वारा नहीं होती है तो इस संबंध में संघर्ष कमेटी के माध्यम से आंदोलन की रूपरेखा तथा 12 सितंबर को जयपुर में होने वाली विशाल रैली के विषय में मीडिया के समक्ष विस्तार से वार्ता की। जागृति यात्रा के संयोजक तथा सदस्यों द्वारा 12 सितंबर को जयपुर में निकाली जाने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों के पहुंचने हेतु आह्वान किया । कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख प्रांतीय पदाधिकारी पुरुषोत्तम लाल पाराशर, यादव चंद लवानिया, त्रिलोक चंद उपाध्याय, गजेंद्र शर्मा, उषा देवी उपस्थित थे।जिला तथा उप-शाखाओं के पदाधिकारी गजेंद्र सिंह कुम्हेर ब्लॉक सहसंयोजक, लोकेंद्र नाथ शर्मा, मानसिंह बंजारा, बृज किशोर शर्मा, बहादुर सिंह गुर्जर ,अशोक कुमार शर्मा, कृष्णवीर सिंह ,मदन मोहन शर्मा, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह मदेरणा, रिजवान खान, लोकेश कुंतल, मुकेश पाराशर, छगनलाल जैन लोकेंद्र कुमार, विजय सिंघल, राजेंद्र सिंह जिलेदार, जवाहर सिंह, विष्णुदत्त शर्मा, सुधीर कटारा,याचना शर्मा, बृज किशोर, बृजलता मुद्गल, शिब्बोराम, मुरारीलाल शर्मा, बच्चू सिंह शर्मा, देवेंद्र चौधरी, दानवीर सिंह, विष्णु द्विवेदी आदि उपस्थित थे।


















Leave a Reply