रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) दहेज हत्या के सम्बंध में के वांछित आरोपियो को खीरी पुलिस ने किया गिरफ्तार (प्रयागराज)खीरी पुलिस ने दहेज हत्या के सम्बंध में थाने में दर्ज दो अलग अलग मुकदमे से जुड़े वांछित आरोपियो को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा जानकारी के अनुसार-पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के निर्देश के क्रम में एसीपी कौधियारा विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी आशीष सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा ने थाने में दर्ज मुकदमा 141/24 धारा 85/80(2) व 3/4डीपी एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी बृजेश कुमार आदिवासी पुत्र राम अभिलाष ग्राम देवरी खीरी प्रयागराज को तुलसी मोड़ लेडियारी से गिरफ्तार कर विधि कार्यवाही किये।उक्त मामला बीते दिनाँक 2 अगस्त 24 को पीड़ित बबोल कोल ग्राम बरहूला कोरांव द्वारा बेटी के उनके ससुराल पक्ष के बृजेश समेत तीन लोगों ने दहेज को लेकर बेटी की हत्या किए जाने की तहरीर दीया था इस सम्बद्ध खीरी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई और दर्ज मुकदमे के बाद मामले से जुड़े एक आरोपी को पकड़कर आज जेल भेज दिया।इसीक्रम में आज ही थाने के उप निरीक्षक शिव जी गुप्ता द्वारा दहेज हत्या के सम्बंध में थाने में पंजीकृत मुकदमा 128/ 24 धारा 85/80(2) व 3/4 एक्ट में वांछित चल रहे सूरज सिंह पुत्र रुद्रप्रताप सिंह डाक बंगला खीरी प्रयागराज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।















Leave a Reply