Advertisement

यातायात नियमो के पालन को लेकर लोगो को जागरुक करती सृष्टि गुलाटी

https://satyarath.com/

यातायात नियमो के पालन को लेकर लोगो को जागरुक करती सृष्टि गुलाटी

पलवल-08 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा

कहते है बच्चे जब भी कोई संदेश देते हैं वह सच में सुनने और पालन करने योग्य होते हैं। ऐसे ही एक बेटी से आपको मिला रहे है जो अपने अलग-अलग सामाजिक विडियो सन्देश के माध्यम से लोगो को जागरुक करती रहती हैं। सृष्टि बेटी को समाज में लोग अब सोशल गर्ल के नाम से पहचान रहे हैं। सृष्टि की एक नई अपील, माने सब तो हो जाए यकीन। सृष्टि ने कहा की पैदल यात्री सावधानी से सड़क पार करे, शराब पीकर गाड़ी ना चलाए, बेवजह हॉर्न ना बजाए, ज्यादा स्पीड से गाड़ी ना चलाए, दुर्घटना से बचे, जिम्मेदार बने, सतर्क रहे, जीवित रहे, आपका जीवन बड़ा अनमोल है क्योंकि घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है। हमेशा हेलमेट का उपयोग करे। नन्ही सृष्टि का कहना है कि हम सभी को यातायात के नियमो का सही रूप से पालन करना चाहिए। सृष्टि गुलाटी ने सभी लोगो से एक अपील करते हुए कहा की आप सभी बड़े हैं। आप सभी हमारी बातों का भी ध्यान रखना। अपने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी लोगों को ट्रैफिक के नियमो के पालन को लेकर सृष्टि ने कहा की दुर्घटना से देर भली। सृष्टि ने कहा की आप सभी को जो ट्रैफिक लाइट नजर आती है जैसे लाल, पीली और हरी। जहा कहीं भी आपको ये ट्रैफिक लाइट नजर आए तो लाल लाइट पर रुक जाना, पीली लाइट पर धीरे हो जाना और हरी लाइट पर चले जाना। आशा है आप सभी अपना ध्यान रखना और ध्यान से गाड़ी चलाना। सृष्टि गुलाटी फरीदाबाद हरियाणा के डी.सी.मॉडल.सीनियर.सेकंडरी.स्कूल में कक्षा तीन की बहुमुखी प्रतिभा की छात्रा है। सृष्टि द्वारा हर समय नित नए विषयों को लेकर समाज में लगातार अपने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती रहती है। इस अवसर पर सृष्टि ने अपनी चित्रकला के माध्यम से भी लोगो को जागरुक किया। पहली बार ट्रैफिक के नियमो को लेकर सृष्टि गुलाटी ने अपना जन संदेश लोगो तक पहुंचाया है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!