• थाना गाजीपुर की पुलिस टीम द्वारा वादिनी / पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले वॉछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
दिनांक:-08-08-2024
कार्यवाहीः-
थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 0335/24 धारा 376/323/504/506/313 भादवि व 3(2)(v) SC/ST एक्ट थाना गाजीपुर लखनऊ से सम्बन्धित अभियुक्त अभि० अनुज वर्मा (लोधी) पुत्र स्व० कमलेश वर्मा निवासी गाजीपुर गाँव इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष को किया गया गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 07/08/2024 को वादिनी/पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर बावत अभि० अनुज वर्मा द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर शारिरिक शोषण करना जिससे वादिनी का गर्भवती होने व वादिनी का गर्भवती होने के सम्बन्ध में अनुज वर्मा को पता चलने पर वादिनी के साथ मारपीट, गाली गलौज करना व जान से मारने की धमकी देना एवं वादिनी को दवा खिला कर बच्चा गिरवा देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0335/24 धारा 376/323/504/506/313 भादवि व 3(2)(v) SC/ST एक्ट में पंजीकृत किया गया। दिनांक 08/08/2024 को थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा जमीनी सूचनातंत्र एवं अभिसूचक की सूचना पर अभियुक्त अनुज वर्मा (लोधी) पुत्र स्व० कमलेश वर्मा निवासी गाजीपुर गाँव इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष को थाना स्थानीय क्षेत्र इरम स्कूल के मोड परसमय करीब 11.58 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का तरीकाः-
अभियुक्त द्वारा वादिनी/पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाना, एव पीड़िता के गर्भवती होने पर गर्भपात करा देने का कृत किया गया है।
अभियुक्त का विवरण / नाम पता व्यवसायः-
1. अनुज वर्मा (लोधी) पुत्र स्व० कमलेश वर्मा निवासी गाजीपुर गाँव इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष, व्यवसाय – प्राईवेट नौकरी
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास :–
1. मु0अ0सं0 0335/24 धारा 376/323/504/506/313 भादवि व 3 (2) (v) SC/ST एक्ट (अनावरित अभियोग)