ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर, भरतपुर
“नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट मनीषा चाहर को भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया”
एक से पाँच अगस्त तक रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित 46वी नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर भरतपुर पुलिस की सहायक उपनिरीक्षक मनीषा चाहर को भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मेडल पहनकर प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। मनीषा चाहर भरतपुर रिज़र्व पुलिस लाइन में सहायक उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत हैं; मनीषा ने गत वर्ष श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में आयोजित 45वी नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था। साथ ही वर्ष 2022 में पुणे (महाराष्ट्र) में एवं गत वर्ष 2023 में करनाल (हरियाणा) में आयोजित दोनों ऑल इंडिया पुलिस आर्म रेसलिंग में भी दो स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इनके अलावा पूर्व में मनीषा चाहर ने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में बॉक्सिंग में एक रजत एवं एक कांस्य और बॉक्सिंग में दो कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं जिसपर इन्हें दो गैलंट्री प्रमोशन मिले।